दिल्ली, मार्च 5 -- गोरखपुर जिले में विकास प्राधिकरण के नोटिस के बाद मस्जिद कमेटी खुद ही अवैध निर्माण को ढहा रही है.हालांकि कमेटी का कहना है कि निर्माण अवैध नहीं है.क्या है पूरा मामला?गोरखपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में मौजूद तीन मंजिला अबू हुरैरा मस्जिद को पिछले तीन दिनों से तोड़ा जा रहा है.मस्जिद कमेटी खुद ही ऊपर की दो मंजिलों को तुड़वा रही है क्योंकि गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया था कि वो अवैध तरीके से बनी इस मस्जिद को या तो खुद तोड़ दे, वरना 15 दिन के बाद मस्जिद गिरा दी जाएगी.मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष कर रहे भारतीय मुस्लिममस्जिद प्रबंधन का दावा है कि मस्जिद का निर्माण अवैध नहीं है.मस्जिद कमेटी ने जीडीए के नोटिस के खिलाफ कोर्ट में अपील भी की है और उस पर तीन मार्च को सुनवाई भी हुई लेकिन जीडीए न...