गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गांवों में 100 दिन की रोजगार गारंटी को लेकर शुरू हुई मनरेगा योजना करोड़ों रुपये के बकाया को लेकर बेपटरी हो चुकी है। गोरखपुर जिले के 1273 ग्राम पंचायतों में मजदूरों का 50 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। विभाग द्वारा अंतिम भुगतान पिछले साल 13 दिसम्बर को हुआ है। बकाया को लेकर ग्राम पंचायतों में नये विकास कार्य लगभग ठप हो गए हैं। अब जब चुनाव को सिर्फ एक साल बचे हुए हैं, तमाम प्रधानों ने अपनी जेब से कईयों को भुगतान का रिस्क भी ले लिया है। मनरेगा मजदूरों को एक दिन की 237 रुपये मजदूरी मिलती है। सरकार ने पहली अप्रैल से 252 रुपये मजदूरी देने की घोषणा की है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह जंगल कौड़िया ब्लाक में गाड़ाडीह के प्रधान हैं। गांव में 6 लाख से अधिक की मजदूरी बकाया है। इसी ब्लाक के...