गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, हिटी। गगहा इलाके में पति के साथ जा रही महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने सोमवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर दिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा गया मंगलसूत्र, तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बड़हलगंज के परसिया गांव निवासी राजबहादुर यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 16 जून को एक महिला अपने पति के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। रास्ते में गगहा कस्बे के पास पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूट लिया था। महिला की तहरीए पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। तभी पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी मंगलसूत्र बेचने ...