गोरखपुर, जून 16 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के बिलारी गांव के राम कटोरी (सितर बौली) में रविवार की देर रात करीब दो बजे राजेन्द्र यादव (65) पुत्र स्व. रामदत्त यादव की धारदार हथियार से गला रात कर हत्या कर दी गई। वह घर के बाहर चारपाई पर सोए थे। उसी दौरान किसी ने बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या की सूचना पर भोर में तीन बजे प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। हत्या की घटना में भूमि विवाद को फिलहाल वजह बताया जा रहा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...