गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के टोला कुडिहवा में रविवार की रात बारात में बड़ा हादसा हो गया। द्वारपूजा के दौरान बारात का रथ अचानक ऊपर से गुजर रही 11 केवीए एचटी लाइन से टकरा गया। हादसे में रथ पर बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलसकर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, चौरीचौरा क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी राममिलन निषाद के बेटे की बारात हरैया गांव स्थित कमलेश निषाद के घर आई थी। देर रात रथ से बारात द्वारपूजा के लिए आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान सड़क के ऊपर झुके एलटी और 11 केवीए एचटी तार रथ से सट गए, जिससे करंट फैल गया। करंट लगने से देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा निवासी सचिन पुत्र ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वह पेशे से रोड लाइट का काम करता...