प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गोरखपुर के चिड़ियाघर की मृत बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बेल्हा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन की ओर से जिले में पोल्ट्री फॉर्म संचालित करने वालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अधिक संख्या में पक्षियों की मौत होने पर नजदीकी पशु चिकित्सालय और प्रशासनिक अफसरों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना जुटाने के लिए प्रशासन की ओर से मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना भी करा दी गई है। बर्ड फ्लू से सतर्क करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ओर से जिले के सभी पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जारी किए गए पत्र में कहा है कि यद्यपि जिले में बर्ड फ्लू के की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में पोल्ट्र...