गोरखपुर, जून 3 -- यूपी के गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से थार सवार तीन मनबढ़ों ने फर्नीचर कारोबारी के बेटे को अगवा कर लिया। मनबढ़ उसे जमीन लौहरपुर में मॉडल शॉप के पास ले गए और कमरे में बंद कर पिटाई की। आरोप है कि मनबढ़ व्यापारी के बेटे से रंगदारी मांग रहे थे। गगहा थाना क्षेत्र के चिमचा गांव निवासी मनोज पाठक गांव के पूर्व प्रधान रहे हैं, उनकी हाटा बाजार में फर्नीचर की दुकान है। जानकारी के मुतबाकि तीन युवकों ने फर्नीचर कारोबारी के बेटे को अगवा कर लिया। फिर बंद कमरे में बेरहमी से पीट दिया। उधर, व्यापारी ने इस बात पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया और आरोपितों को हिरासत में ले लिया। आरोपितों ने पिटाई का एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। हालांकि हालांकि हिन्दुस्ता...