गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर जिले की पुलिसिंग अब और मजबूत होगी। इसके लिए योगी सरकार ने गोरखपुर में फील्ड के 31वें थाने को हरी झंडी दे दी है। यह थाना बेलवार में बनेगा। थाने के लिए जमीन भी देख ली गई है। अब इस थाने के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य का प्रस्ताव भेजा जाएगा और बजट आने के बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खासा काम किया गया है। जनता और पुलिस के बीच भौगोलिक दूरी कम करने तथा लोगों के बीच पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए योगी सरकार में अकेले गोरखपुर में अभी तक चार नए फील्ड थानों गीडा, रामगढ़ताल, एम्स और सोनबरसा को मंजूरी मिल चुकी है। बेलवार पांचवां थाना होगा। इनमें से गीडा, रामगढ़ताल और एम्स था...