गोरखपुर, अक्टूबर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक बच्चे को शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को घसीटते हुए अपने घर के अंदर बंद कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की। इससे बच्चे का दांत टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं हैं। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो भी वायरल होने लगा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, तिवारीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का बेटा मोहल्ले के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान नाली में गेंद गिर जाने पर पड़ोसी बच्चे से उसका विवाद हो गया। उसी वक्त उस बच्चे के पिता, जो कि बिहार में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, वहां आ गए। उन्होंने अ...