गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित फोरलेन के फ्लाईओवर पर रविवार की दोपहर एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस धू-धू कर जलने लगी। हादसे के वक्त चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी थी या लापरवाही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...