गोरखपुर, फरवरी 28 -- मोतीराम अड्डा, हिंदुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में एक पौत्र ने शुक्रवार की भोर में तीन बजे अपने घर के तीन बुजुर्गों की फावड़े से काट कर हत्या कर दी। उसने दो दादा व एक दादी को फावड़ा से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने आरोपी युवक रामदयाल पुत्र विजय बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। रामदयाल ने भोर में घर में विवाद किया। विवाद के बाद वह 200 मीटर दूर घोठ पर पहुंच कर पशु (पड़वा) के सिर पर फावड़ा से हमला किया। इसके बाद उसके बड़े दादा साधु (70) और अपने दादा कुबेर (69) और दादी द्रोपदी देवी (65) ने मना किया तो तीनों को फावड़ा से बेरहमी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। रामदयाल की मां कुसमावती देवी का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में रामदयाल को चोट आई थी। उ...