गोरखपुर, अगस्त 14 -- यूपी के कैंपियरगंज में पैमाइश के बाद बवाल हो गया। क्षेत्र के घरभरिया गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर संघर्ष की सूचना पर गई पुलिस पर एक पक्ष हमलावर हो गया। मनबढ़ सिपाही को जमीन पर पटक मारने लगे। बीच बचाव करने गए दरोगा को भी पीट दिया। भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में थाने की फोर्स ने पुलिस वालों को छुड़ाया। पुलिस चार आरोपितों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जबकि सिपाही की तहरीर पर भी केस दर्ज करने की तैयारी है। हालांकि, एसपी का कहना है कि सिर्फ धक्कामुक्की हुई। कैंपियरगंज क्षेत्र के घरभरिया गांव के जयराम पटेल व भिच्छुपुरवा गांव के कृष्ण चंद यादव के बीच जमीनी विवाद है। राजस्व टीम ने तीन बार पैमाइश की और सीमांकन कर दिया था। उसी विवाद को...