गोरखपुर, सितम्बर 7 -- चिलुआताल, हिंदुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुरानी रंजिश यह वारदात हुई है। घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई। युवक के भाई अशोक चौहान पुत्र लालू चौहान की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा निवासी राहुल चौहान ( 27 ) पुत्र लालू चौहान शनिवार की रात में बरगदवा चौराहे से घर जा रहा था अभी राज मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंचा ही था कि पुरानी रंजिश को लेकर दीपू उर्फ संदीप चौहान अपने दो अज्ञात साथियो के साथ घेर कर गाली देने लगा, मना करने पर दीपू के साथ के लोग राहुल को पकड़ लिये और दीपू ने धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ कई वार कर दिया राहुल ने लहू लुहान हो कर भागने का प्रयास किया मग...