गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। गोरखपुर स्टेशन पर पिट संख्या-01 एवं 02 चल रहे इंजीनियरिंग कार्य को देखते हुए पूर्व से निरस्त, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट की अवधि में विस्तार किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। निरस्त की गई ट्रेनों का अवधि का विस्तार- -05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल 26 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी। -05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 27 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी। -05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी। -05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 28 फरवरी, 2026 तक निरस्त रहेगी। शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन गाड़ियों का अवधि का विस्तार- -01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 26 फरवरी, 2026 तक मऊ पर शार्ट टमिनेट होगी। -01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी 28 फरवरी, 2026 तक मऊ से चलाई जाएगी। -22921 ब...