गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के समस्तपुर मुड़ीला गांव में गुरुवार सुबह सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने गांव के दक्षिण स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी से एक युवक का शव फंदे से लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गांव निवासी रामअशीष राजभर के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक राजभर के रूप में हुई, जो पेशे से डीजे ऑपरेटर था। ग्रामीणों के अनुसार, अभिषेक बुधवार देर शाम तक घर के पास ही दिखाई दिया था। सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो पानी की टंकी पर लटकता शव देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि अभिषेक का किसी से विवाद चल रहा था...