गोरखपुर, जनवरी 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती एवं एशियाई हैमर बॉल एसोसिएशन की ओर से गोरखपुर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय हैमर बॉल फाउंडर कप-2026 का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड मुगलाहा में 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संपन्न होगी। इसमें विभिन्न देशों से आई 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी। साथ ही यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में लीग कम नॉकआउट तर्ज पर खेली जाएगी। इसमें क्वालीफाई करने वाली टीम आगे होने वाले हैमर बॉल प्रीमियर लीग में प्रतिभाग करेगी, जिसके लिए ऑकशन लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आशीष कुमार जायसवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...