गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विरासत गलियारे में सड़क चौड़ीकरण के नाम हो रहे तोड़फोड़ पर राजनीति अब माने लगी है। बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव की अगुवाई में चार सदस्यीय समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। नॉर्मल तिराहे पर भाजपायों ने समाजवादी पार्टी के काफिले को रोक दिया। इसकी अगवाई भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता कर रहे थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता भी शामिल रहे। नॉर्मल तिराहे पर दोनों दलों के कार्यकर्ता और नेता आमने सामने आ गए। सपाइयों के इंतजार में पहले से खड़े भाजपाई हावी हो गए। भाजपाइयों ने सपा कार्यकर...