लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मीटर रीडिंग छेड़छाड़ प्रकरण में गोरखपुर में पांच अभियंताओं के निलंबन मामले में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि मामले में मीटर कंपनी दोषी है। उसने अभियंताओं की आईडी का दुरुपयोग किया है। मामले की जांच में सब हकीकत सामने आ जाएगी। शैलेंद्र दुबे ने अभियंताओं के बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में मीटर कंपनी को बचाने की कोशिश हो रही है। शैलेंद्र दुबे ने बताया कि मंगलवार को निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 300 दिन पूरे हो जाएंगे। सभी जिलों व्यापक विरोध प्रदर्शन होंगे। लखनऊ में शक्ति भवन पर विरोध प्रदर्शन होगा। इस दौरान पूरी उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। भोजन अवकाश या छुट्टी के बाद विरोध प्रदर्...