गोरखपुर, अक्टूबर 11 -- सरहरी (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बालापार-टिकरिया फोरलेन निर्माण की नाला खुदाई के दौरान क्षेत्र के जगदीशपुर उत्तरी में शनिवार शाम करीब 5.30 बजे मकान का अगला हिस्सा गिर गया। इस दौरान मकान में तीन महिलाएं और आठ बच्चे मौजूद थे। मकान गिरता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और गांव के लोगों ने जैसे-तैसे अंदर फंसी महिलाओं और बच्चों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला। उधर, मकान गिरता देखकर पोकलैंड ड्राइवर और मौके पर मौजूद मजदूर भाग निकले। सरहरी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मंगलपुर के टोला जगदीशपुर उत्तरी के रहने वाले राम गोपाल गुप्ता के मकान का अगला हिस्सा शनिवार को नाला खुदाई के दौरान भरभरा कर गिर गया। पिछले हिस्से में भी दरार आ गई। बगल में उनके भाई अशोक गुप्ता के मकान और छत में भी दरार आ गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां ...