गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर में लैंड फ्रॉड थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर के हनुमन्तनगर कॉलोनी निवासी सुशील कुमार गौतम ने जमीन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी, जातिसूचक अपमान और जान से मारने की धमकी के मामले में पन्ने लाल यादव, शिव कुमार चौहान तथा चार-पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। सुशील कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 2.45 लाख रुपये प्रति डिस्मिल की दर से जमीन बेचने का भरोसा दिया था। उन्होंने 7 फरवरी 2023 को 10 लाख ऑनलाइन और बाद में 5 लाख रुपये नकद देकर कुल 15 लाख रुपये सौंपे, लेकिन एक साल होने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि 9 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने जंगल धूसड़ चौराहे पर बुलाकर उन्हें गालियां दीं और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर प...