महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। भिटौली थाना क्षेत्र में सोमवार शाम झाड़ियों में मिले अज्ञात युवक का शव पहचान हो गई है। वह गोरखपुर का रहने वाला था। छह दिन से लापता था। तिवारीपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि उसके ही दोस्तों ने रुपये की लेनदेन में गोरखपुर में ही उसकी हत्या कर शव महराजगंज जिले में लाकर फेंक दिया था। अभी युवक अविवाहित था। भिटौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई गोरखपुर की तिवारीपुर थाना की पुलिस करेगी। परिजनों के अनुसार बीस वर्षीय अम्बुज मणि त्रिपाठी उर्फ रिशू पुत्र प्रकाशेन्दु मणि उर्फ संतोष मणि त्रिपाठी बीते 26 नवंबर की रात को अपने एक दोस्त के साथ हल्दी कार्यक्रम में गया था। पर वापस नहीं लौटा। इसकी सूचना मिलने पर तिवारीपुर पुलिस कॉल डिटेल, सर्व...