गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार के पशु तस्करों को शहर से पशुओं को उठाने में मदद करने वाले एक तस्कर को रविवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस की घेराबंदी में फायरिंग कर भागने के प्रयास में जुटे तस्कर को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान अनूप यादव के रूप में हुई है। यह गोरखपुर के गुलरिह थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर का रहने वाला है और बिहार के पशु तस्कर के साथ मिलकर काम करता था। पूर्व के दो मुकदमों में शाहपुर से वांछित भी चल रहा था। एसपी सिटी ने अभिनव त्यागी ने बताया कि शनिवार की रात में पुलिस की चेकिंग अभियान जारी थी इस बीच एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पीछा करने पर पु...