गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ सावंददाता । झंगहा क्षेत्र के बरही रिपोर्टिंग चौकी क्षेत्र के डीहघाट के आकाश (25) पुत्र ओमप्रकाश ने मंगलवार की रात में घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आकाश पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है। आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। आकाश की शादी पिछले वर्ष 2024 में बड़हलगंज क्षेत्र के खजुरी पांडेय निवासिनी कविता पुत्री स्व. मोतीलाल के साथ हुई थी। जिसमें कुछ विवाद होने पर पत्नी मायके रहने लगी और उसने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया था। परिवार का आरोप है कि बरही चौकी पुलिस केस में बार बार प्रताड़ित कर रही है। ग्रामीणों व उसके परिवार के लोगों का कहना था कि बरही चौकी पुलिस ने उसके पिता ओमप्रकाश को मंगलवार को चौकी पर बैठ...