गोरखपुर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर महुली क्षेत्र के मैनसिर के पास मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे अपाची सवार बदमाशों ने गोरखपुर में तैनात वन दरोगा को लूट लिया। वन दरोगा से बदमाश सोने की चेन,अंगूठी और मोबाइल लूट भाग गए। पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर सूचना दिया। सूचना पर एसपी ,एएसपी,सीओ,एसओ महुली मौके पर पहुंच गए और पीड़ित से पूछताछ की। जौनपुर जिले के जौनपुर देहात थाना क्षेत्र के माधोपुरपट्टी के रहने वाले अजब सिंह चौधरी पुत्र अजय सिंह चौधरी गोरखपुर के चौरीचौरा में वन विभाग में दरोगा के पद पर तैनात है। वह मंगलवार की देर शाम गोरखपुर से बाइक से जौनपुर जा रहे थे। महुली क्षेत्र में धनघटा- खलीलाबाद मार्ग पर मैनसिर के पास पहुंचे ही थे,तभी पीछे से अपाची सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे सोने की चेन,अंगूठी और ...