वरिष्ठ संवाददाता, मई 13 -- यूपी के गोरखपुर के दक्षिणांचल में मंगलवार की सुबह तेज आवाज से पूरा इलाका दहल गया। लोगों ने इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी थी। आवाज से घरों-ऑफिसों-दुकानों के अंदर बैठे लोग बाहर निकल आए। खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट यानी 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है। इस दौरान सभी एक-दूसरे को फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर यह कैसा धमाका था? हालांकि, प्रशासन ने कंफर्म किया है कि यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सुबह 9:05 बजे ऊपर से कोई जहाज गुजरा और उसके बाद तेज धमाके जैसी आवाज हुई। आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। लोग, आसपास लोग यह ढूंढने लगे कि कहीं जमीन पर कोई मलबा तो नहीं गिर...