नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- यूपी के गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका इलाके में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घर के अंदर मां-बेटी की हथौड़े से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। दोनों के सुबह से घर से बाहर न निकलने पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। रात करीब नौ बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दोनों की खून से लथपथ लाश बरामद की। पास में खून से सना हथौड़ा भी मिला है। एसएसपी राज करन नैय्यर ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली और टीमों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए।कमरे के अलग-अलग हिस्सों में मिलीं लाशें 75 वर्षीय शांति देवी और उनकी 55 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल घर में अलग-अलग कमरे में मृत पड़ी थीं। शांति देवी विधवा थीं और विमला शादीशुदा नहीं थीं। वह पास के रमा फर्नीचर में सेल्सगर्ल का काम कर...