गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर में अब मौसम में हो रहे बदलाव का असर साफ दिखाई देने लगा है। दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सूरज ढलते ही तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है, जिससे शाम होते ही ठीक-ठाक ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पिछले तीन से चार दिनों के आंकड़ों को देखें तो दिसंबर के रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 दिसंबर को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले, यानी 5 दिसंबर को, रात का न्यूनतम तापमान और नीचे गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि आने वाले सात दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती...