गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में मछुआ समाज को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए गोरखपुर में विशाल मछुआ सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में पूर्वी यूपी के 28 जिलों से मछुआ समाज के लोग जुटेंगे। इसको लेकर रविवार को एनेक्सी भवन में गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती मंडल के मछुआरों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने की। बैठक से पहले युवा नेता धर्मात्मा निषाद को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त सरवन निषाद ने की। पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें मछुआ समाज के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा में भेजा जाएगा। जब तक मछुआरों की ताकत पार्टी नहीं देखेगी तो इनको सीधे कैसे टिकट देगी। आज महाकुंभ में हजारों मछुआरों को अग...