संवाददाता, सितम्बर 16 -- यूपी के गोरखपुर में पशु तस्करों के हाथों 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसे लेकर गांववालों का गुस्सा भड़क गया। सोमवार की आधी रात के बाद ढाई-तीन बजे से शुरू हुआ बवाल मंगलवार को मध्याह्न तक चलता रहा। इस दौरान आगजनी और सड़क जाम भी हुआ। पथराव के बीच कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर भारी फोर्स और पीएसी बल को तैनात किया गया है। इस घटना का संज्ञान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उधर, छात्र की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का कहना है कि छात्र को गोली नहीं मारी गई बल्कि सिर में चोट लगने की वजह से उसकी जान गई। गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चाफी...