गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- पिपराइच (गोरखपुर), हिटी। पिपराइच इलाके के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या के बाद शुक्रवार देर रात दो नाबालिग आरोपियों के घर में गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस देखती रही। पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में आरोपियों के घरों को सील कर दिया है। वहीं आरोपी के घर पुलिस की दबिश में एक किलोग्राम गांजा मिला है। उसके अवैध धंधे में लिप्त होने की जांच भी शुरू कर दी गई है। शनिवार शाम पुलिस की मौजूदगी में छात्र के शव का अंतिम संस्कार हुआ। पिपराइच स्थित कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पांच घंटे तक बवाल हुआ। आरोपी के घर पर तोड़फोड़ करने के साथ ही उसकी मां की पिटाई कर दी गई थी। छात्र के पिता राजेश की तहरीर ...