गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार की रात घर में घुसे चोरों ने 46 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान शकुन्तला देवी पत्नी राजेश साहनी निवासी बड़हलगंज के रूप में हुई है। महिला घर पर अकेली रहती थी, जबकि उनका पति दुबई में रहता है। जानकारी के अनुसार रात में चोर घर में घुस आए थे। आवाज होने पर शकुन्तला देवी की नींद खुल गई। आशंका है कि विरोध करने पर चोरों ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर घर में चोरी का रूप देने की कोशिश की। बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर शकुन्तला देवी का शव बिस्तर पर पड़ा पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतका की कोई संतान नहीं थी। करीब 18-20...