गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के अवधपुर स्टेशन टोला के पास गुरुवार की सुबह एक फॉर्च्यूनर कार खेत में लावारिस हालत में खड़ी मिली। ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थिति देखकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और उस पर खून के कुछ निशान भी दिखाई दे रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन किसी सड़क हादसे का शिकार हुआ है। गाड़ी पर एक राजनीतिक दल का स्टीकर भी लगा हुआ है। पुलिस को शक है कि दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार लोग पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट उखाड़कर लिंक मार्ग होते हुए अवधपुर पहुंचे और खेत में वाहन छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस गाड़ी के स्वामित्व और घटना की पूरी सच्...