गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जल्द ही यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के तहत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किए जाने की संभावना है। यह केंद्र पूर्वांचल के युवाओं को तकनीकी कौशल के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा। गोरखपुर में प्रस्तावित इस प्रौद्योगिकी केंद्र की घोषणा स्वयं सांसद रवि किशन ने की। बताया कि उनकी मांग पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस योजना को मंजूरी दी है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री को इसके लिए आभार जताया। कहा कि पूरे देश में 20 नए प्रौद्योगिकी केंद्र और 100 विस्तार केंद्र स्थापित होंगे, जिनमें एक प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर में खुलेगा। यह केंद्र पूर्वांचल के युवाओं के ल...