नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- यूपी के गोरखपुर में शहर के बैंक रोड स्थित एक कोचिंग के बाहर से बुधवार की रात करीब आठ बजे 11वीं के छात्र के अपहरण से सनसनी फैल गई। अपहरण की सूचना मिलने पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी कर हर ओर तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह भी तलाश में जुट गए। इसी दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध कार दिखी, जिसका पीछा करने पर बदमाश पीएसी गेट के पास छात्र सहित कार को छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के पनियरा इलाके का रहने वाला किशोर शहर के एक स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। वह बैंक रोड पर स्थित एक कोचिंग में जाता है। बताया जा रहा है कि वहीं पर पढ़ने वाली एक लड़की से उसकी बातचीत होती थी। उस लड़की की पहले भी एक य...