गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर, मुख्य सवाददाता। किसानों को एक छत के नीचे बीज, उर्वरक, कीटनाशक, जैव उर्वरक, माइकोन्यूट्रियन्ट, वर्मीकम्पोस्ट, कृषि यंत्र और प्रसार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) के तहत नए उद्यमियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप निदेशक कृषि धनंजय सिंह ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेगी। योजना के तहत जिले में कुल 19 एग्रीजंक्शन स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें विकास खण्डवार समानुपातिक रूप से आवंटित किया जाएगा। इस योजना का लाभ स्नातक/परास्नातक कृषि या संबंधित क्षेत्रों से संबंधित आवेदक शामिल हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जनपद के नये कृषि पंजीकृत डाक से या स्वयं कृषि भवन गोरखपुर स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आवेदन कर सकते हैं। ...