गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रजनन काल के दौरान कुत्तों की आक्रामकता में बढ़ोतरी के बीच गुलरिहा के अमवा में संचालित एनिमल बर्थ कंट्रोल पर (एबीसी) सेंटर पर ताला पड़ा है। चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमनकाइंड एंड एनिमल्स ने 09 सितंबर से अपनी सेवाएं बंद हैं। उधर आलम यह है कि एबीसी सेंटर के संचालक के लिए शुक्रवार को नगर निगम को तीसरी बार आरएफपी जारी करना पड़ा है। 03 अक्तूबर तक फर्मो से आवेदन लिए जाएंगे, 04 अक्तूबर को बिड खोली जाएगी। महानगर में इन दिनों महानगर और देहात में हर दिन 225-250 की संख्या में जिला अस्पताल और बाजार में एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाया जा रहा है। दूसरी ओर विभिन्न वार्डो से पार्षद और नागरिक कुत्तों के पकड़ने की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन नगर निगम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। रूस्तमपुर, चलमापुर, रसूलप...