गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बेलीपार के महोव गांव के पास शनिवार को कार सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान भरवलिया निवासी दिनेश निषाद के रूप में हुई है। वह बेलीपार थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। बेलीपार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिनेश निषाद बाइक से शहर से अपने घर लौट रहा था। वह अभी महोब के पास ही पहुंचा था कि पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली। बदमाशों से घिरता देखकर दिनेश बाइक छोड़कर खेत की तरफ भागने लगा। बदमाशों ने उसका 200 मीटर तक पीछा कर फोरलेन के किनारे गड्ढे में घेर कर गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बेलीपार थान...