अमरोहा, जून 3 -- गोरखपुर में बिजली लाइन पर कार्य करते वक्त मृत निजी लाइनमैन के शव को अलीगढ़ मार्ग पर रखकर सोमवार देर शाम परिजनों ने जाम लगा दिया। करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस की मौजूदगी में ठेकेदार ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया तो जाम खोला गया। जाम से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव दढ़ियाल निवासी संजय कुमार पुत्र करन सिंह करीब 20 दिन पूर्व पत्नी शांति देवी व दोनों बच्चों के संग गोरखपुर में ठेकेदार के अंडर में बिजली लाइन खींचने का कार्य करने गया था। परिजनों के मुताबिक रविवार को सुमेर सागर लाइन पर बिजली सप्लाई ठीक करने के दौरान संजय कुमार बगल से गुजर रही धारा प्रवाहित दूसरी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर लाइन पर अटक गया था। ठेकेदार के साथ करने वाले व्यक्ति ने उसे हा...