गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- सहजनवां (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां तहसील के एसडीएम केशरी नंदन तिवारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने से अधिवक्ताओं और समाजसेवियों में आक्रोश फैल गया है। गुरुवार को उन्होंने एसडीएम को संबोधित शिकायती पत्र देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने बताया कि नंदलाल मौर्य नाम से फेसबुक पर बनाई गई एक आईडी से एसडीएम केशरी नंदन तिवारी के खिलाफ लगातार अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। पोस्ट पर कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी समर्थन में टिप्पणी की है, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका है। बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, भूपेश त्रिपाठी, उमेश चंद्र त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी और अंब्रेश उपाध्याय ...