गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून के सीजन में झमाझम बारिश का इंतजार अब खत्म होने को है। मानसून की आमद के बाद अब जाकर कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी यूपी में बना है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। यह ट्रफ लाइन पंजाब से लेकर बंगाल तक बनी हुई है। इसके कारण सोमवार से बुधवार तक झमाझम बारिश होगी। पूर्वी यूपी में मानसून की आमद के बाद से आसमान में बादल तो मौजूद रहे पर बारिश रहीं हुई। बीते चार दिनों से काले घने बादल छाए हैं। इस दौरान महानगर में महज चार मिली मीटर बारिश हुई। रविवार को मौसम विभाग ने बारिश का ट्रेस रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसका अर्थ है कि बारिश 0.1 मिलीमीटर से भी कम हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके साथ ही पंजाब से बंगाल तक बनी ट्रफ लाइन भी पूर्वी यूपी से ...