गोरखपुर, अक्टूबर 14 -- यूपी के गोरखपुर के टाउन हाल स्थित आकाशवाणी केन्द्र पर मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे भाजपा नेता के साथ वहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बदसलूकी कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर भाजपा नेता के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। आकाशवाणी के अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना के मुताबिक, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा किसी काम से नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी गए थे। इसी बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। सुरक्षा गार्ड गेट पर एंट्री की बात की जो भाजपा नेता को नागवार गुजरी। भाजपा नेता के समर्थक भी पहुंच गए। आरोप है कि कुछ लोगों हाथापाई भी की। वहीं, भाजपा नेताओं ने आकाशवाणी का घेराव किया। बाद में भाजपा नेता का मेडिकल कराए जाने के बाद कोतवाली में सुरक्षा अधिकारी के खिला...