गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खाना-पानी, बाथरूम जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज महिला प्रशिक्षुओं ने पीएसी प्रशासनिक भवन पर बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया। आरोप है कि बाथरूम की संख्या कम होने की वजह से लाइन लगाना पड़ रहा है तो खुले में ही महिलाओं का स्नान करना पड़ रहा है। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, तभी एक महिला प्रशिक्षु बेहोश हो गई। उसे एंबुलेंस की मदद से मदद से अस्पताल भेजा गया है। कई महिला प्रशिक्षु सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन की है। प्रशासनिक अफसर उन्हें समझाने की कोशिश में लगे रहे। दरअसल, 21 जुलाई से यूपी में चयनित हुई महिला प्रशिक्षुओं की अलग-अलग जगह ट्रेनिंग चल रही है। पीएसी में करीब 600 महिला प्रशिक्षु को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। उनका आरोप है कि यहां पर सिर्फ 300 की ही क्षमता है और 600 ल...