गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम आवास आवंटन को लेकर मंगलवार शाम को एडीएम वित्त एवं राजस्व बाराबंकी, निरंकार सिंह और अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार के बीच विवाद खड़ा हो गया। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई, जब नव नियुक्त अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार अपनी मां और सामान के साथ निवर्तमान अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह के आवास पर पहुंच गए, जबकि वह आवास फरवरी तक नियमानुसार निरंकार सिंह के परिवार को आवंटित है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रहे निरंकार सिंह की नियुक्ति बाराबंकी में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर हो चुकी है, लेकिन उनके बच्चे की पढ़ाई एचपी स्कूल में जारी होने के कारण, उन्हें फरवरी तक आवास में रहने की अनुमति मिली हुई है। उनके परिवार के अनुसार, यह अनुमति पूरी तरह नियमों के मुताबिक है। इसी बीच नगर निगम के नाजिर ने यह आवास अतुल कुम...