महाराजगंज, दिसम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घने कोहरे से सड़क हादसों को नियंत्रित करने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर एएआरटीओ मनोज कुमार सिंह, यातायात पुलिस प्रभारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह व एनएचसी की टीम ने गोरखपुर-महराजगंज मार्ग के पांच ब्लैक स्पॉट पर पहुंच सड़क सुरक्षा आडिट की। ब्लैक स्पॉट पर साइनेज लगाया गया। रम्बल स्ट्रीट, रिफ्लेक्टर व कैट आई लगवाने के लिए एनएच की टीम को दिशा निर्देश दिया गया। इससे रात में वाहन चालक ब्लैक स्पॉट की पहचान कर गति नियंत्रित कर हादसों पर ब्रेक लगा सकेंगे। इस समय घने कोहरे से आवागमन में परेशानी हो रही है। रात में एक घंटे की दूरी को तय करने में तीन से चार घंटे लग रहा है। जिले में कई हादसे हो चुके हैं। एनएच की टीम महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर हाइवे के दोनों तरफ ऐज लाइन व बीच में सेंट्रल लाइन की ...