गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत पालतू श्वानों के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से 13 जनवरी को डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिग्विजयनाथ पार्क में प्रातः 8 बजे से शुरू होगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि डॉग शो में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, जो 7 जनवरी से विभिन्न पशु चिकित्सालयों एवं निजी पेट क्लीनिकों पर किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की गई है। शो में केवल पूर्ण टीकाकरण वाले श्वानों को ही शामिल किया जाएगा। श्वानों की सुंदरता, चाल-ढाल और शरीर सौष्ठव के आधार पर सर्वश्रेष्ठ डॉग का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...