लखनऊ, जून 21 -- चिनहट कोतवाली में मकान मालिक ने गोरखपुर की भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी के बेटे पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले भाजपा नेता के बेटे ने भी मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रयागराज कचहरी रोड निवासी अमित कुमार राय का चिनहट गोविंद विहार में मकान है। इसमें गोरखपुर पोखरा निवासी शुभम गुप्ता रहता है। अमित के मुताबिक शुभम ने काफी वक्त से किराया नहीं दिया। मकान में अराजक तत्व आकर हंगामा करते हैं। 12 जून को इसे लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित के मुताबिक शुभम की मां गोरखपुर भाजपा महिला मोर्चा में वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। उनका नाम लेकर भी शुभम ने धमकी दी थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शुभम गुप्ता की तहरीर पर अमित कुमार राय के खिलाफ 14 जून को मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, गुरुवार को अमित राय ने ...