महाराजगंज, मार्च 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर यात्रा अब और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। जिले के प्रवेश बिंदु कतरारी के पास से लेकर महराजगंज के विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों और संपर्क मार्गों तक सोलर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लैंप लगाए जा रहे हैं। डीएम अनुनय झा के विशेष निर्देश पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने करीब 75 लाख रुपये की लागत से यह कार्य शुरू किया है। परियोजना के तहत 12 मीटर ऊंचे 14 हाई मास्ट लैंप और सात मीटर ऊंची 64 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। कार्यदायी संस्था ने सर्वे के अनुसार कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही काम शुरू होगा और मार्च के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है। गोरखपुर सीमा के अंदर यह मार्ग पहले से ही रोशनी से जगमग रहता है, लेकिन महराजगंज जिले में प्रवेश करने के बाद यह क्षेत्र अ...