महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के समीप गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में रोहिन नदी के अटकहवा घाट के समीप पुरानी रंजिश को लेकर उपजे विवाद में मारपीट हो गई। इसमें सात लोग घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए पनियरा सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक घायल की हालत नाजुक देख उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मारपीट के दौरान चार राउंड फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। पर, गोली से कोई घायल नहीं हुआ है। घटना की सूचना पर पनियरा पुलिस व सीओ सदर के अलावा पीपीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति को नियंत्रित किया। पनियरा पुलिस का कहना है कि घटना स्थल गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में है। पीजीगंज पुलिस प्रकरण में विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना स्थल के पास ही गोरखपुर व महराजगंज जि...