गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आजमगढ़ में आयोजित 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी अंडर-19 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल की टीम ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की टीम को फाइनल में पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। चार दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान गोरखपुर मंडल ने सेमीफाइनल में आजमगढ़ की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में गोरखपुर मंडल ने स्पोर्ट्स कॉलेज को सीधे तीन सेटों में 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। गोरखपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने खिलाड़ियों की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इनके खेल से सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और यह दर्शाता है कि ये खिलाड़ी अनुशासित होकर अपने लक्ष्य के प्रति सजग हैं। महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के जिला विद्यालय निर...