गोरखपुर, जनवरी 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर मंडल के चार जनपदों में चालू सत्र में कुल 4.46 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई, जिसके एवज में किसानों को 10 अरब 66 करोड़ 21 लाख 88 हजार 600 रुपये से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक खरीद महाराजगंज और देवरिया जिलों में दर्ज की गई। कुशीनगर में कुल 74,208.87 टन धान की खरीद कर किसानों को 177.28 करोड़ रुपये का भुगतान की प्रक्रिया जारी है। वहीं, गोरखपुर जिले में 1,33,372.25 टन धान की खरीद हुई, जिसके लिए 318.61 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। देवरिया जिले में 81,456.97 टन धान खरीदा गया और इसके लिए 194.59 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए। सबसे अधिक खरीद महाराजगंज जिले में दर्ज की गई, जहां 1,57,277.35 मीट्रिक टन धान की खरीद के बदले 375.72 करोड़ रुपये का भुगतान किय...